दूसरे दिन भी कांग्रेस का ब्लाक स्तरीय धरना प्रदर्शन जारी रहा… एआईसीसी के पर्यवेक्षक भक्त चरण दास दुर्ग और राजनांदगांव में आंदोलन में शामिल हुए
प्रदेश पदाधिकारी, विधायकों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया
बलौदाबाजार सहित अनेक जिलों में हुई जिला कांग्रेस कमेटी की तैयारी बैठके
रायपुर/06 नवंबर 2019। दूसरे दिन भी पूरे छत्तीसगढ़ में अनेक ब्लाकों में केंद्र सरकार द्वारा 2500 रू. में धान खरीदी न करने देने के खिलाफ आंदोलन जारी रहा। दुर्ग शहर के मध्य ब्लाक में एआईसीसी के पर्यवेक्षक भक्त चरण दास, विधायक अरूण वोरा एवं स्थानीय पदाधिकारी धरना प्रदर्शन आंदोलन में भाग लिया। राजनांदगांव शहर के उत्तरीय ब्लाक एवं दक्षिणी ब्लाक में एआईसीसी के पर्यवेक्षक भक्त चरण दास, विजय बजाज एवं सीजु एन्थोनी, जिलाध्यक्ष एवं सभी स्थानीय पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन आंदोलन में भाग लिया। राजनांदगांव और राजनांदगांव ग्रामीण ब्लाक चौकी, छुरिया, खैरागढ़, छुईखदान, डोंगरगढ़ ग्रामीण व डोंगरगढ़ नगर, मोहला, मानपुर, गंडई, मुढ़ीपार, घुमका, कुमर्दा, लालबहादुर नगर, खैरागढ़ नगर, दुर्ग ग्रामीण जामुल नगर में धरना प्रदर्शन किया गया।