पूरे छत्तीसगढ़ में अनेक ब्लाकों में आज हुई केंद्र सरकार द्वारा 2500 रू. में धान खरीदी न करने देने के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत
रायपुर/05 नवंबर 2019। आज पूरे छत्तीसगढ़ में अनेक ब्लाकों में केंद्र सरकार द्वारा 2500 रू. में धान खरीदी न करने देने के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हुई। एआईसीसी के पर्यवेक्षक भक्त चरण दास कांकेर और चारामा में आंदोलन में शामिल हुए। माकड़ी और कोण्डागांव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आंदोलन में शामिल हुए।
आज बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिला के ब्लाक कोण्डागांव नगर, माकड़ी, मर्दापाल में धरना प्रदर्शन हुआ। कांकेर जिला के ब्लाक कांकेर-ग्रामीण, चारामा, भानूप्रतापपुर, अंतागढ़, सरोना, कोयलीबेड़ा, पखांजूर, आमाबेड़ा, कांकेर-नगर दुर्गुकोंदल धरना प्रदर्शन किया गया। दंतेवाड़ा जिला के ब्लाक दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा, बड़े-बचेली नगर, किरंदुल, बड़े बचेली, बारसूर, दंतेवाड़ा नगर में धरना प्रदर्शन आंदोलन किया गया। बीजापुर जिला के ब्लाक भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर में धरना प्रदर्शन किया गया। आगे भी प्रतिदिन अनेक ब्लाकों में धरना प्रदर्शन आंदोलन का कार्यक्रम किया जायेगा। जिसकी सूचना लगातार प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में इसी कार्य के लिये काम कर रहे कंट्रोल रूम में प्राप्त हो रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन एवं प्रदेश महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा लगातार प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम के सदस्यों के साथ पूरे प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लाकों के प्रभारी और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सतत् संपर्क में है।