कवासी लखमा ने कहा कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है….  लखमा ने शराब के जारी आंकड़ो को गलत बताया… सरकार शराबबंदी की ओर आगे बढ़ रही है 

कवासी लखमा ने कहा कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है….  लखमा ने शराब के जारी आंकड़ो को गलत बताया… सरकार शराबबंदी की ओर आगे बढ़ रही है 

 

रायपुर/05 नवंबर 2019। मिलिये मंत्री से कार्यक्रम में वाणिज्यकर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज मंगलवार को राजीव भवन पहुंचे। इस दौरान मंत्री लखमा ने कांग्रेस के कार्यकताओं, पदाधिकारियों और जनसामान्य से मुलाकात की। उन्होंने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं, शिकायत और सुझाव पर आवश्यक कार्यवाही की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। राजीव भवन कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मंदिर है। यहां पर सभी मंत्रियों को सप्ताह में एक दिन आने का निर्देश है। समस्याओं का निराकरण करने के लिए हम यहां बैठे हैं। पिछले 9 माह से लगातार सरकार के प्रयास से धीरे-धीरे लोगों की समस्याएं कम हो रही है, इसलिए अब आवेदन कम आते हैं।
मंत्री लखमा ने जारी आंकड़ों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 माह के कार्यकाल में 50 दुकानों को बंद किया है, पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार ने एक भी दुकान बंद नहीं की। हम लगातार कम करने का कोशिश कर रहे हैं। केन्द्र की रिपोर्ट को हम गंभीरता से लेंगे। छत्तीसगढ़ को जारी होने वाले पैसों में भी कटौती की जा रही है, धान खरीदने में भी सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है। मंत्री लखमा ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव हुआ, इतना बड़ा प्रदेश है महाराष्ट्र देश का और हरियाणा यहां एक ही दिन में वोटिंग हुई है। झारखंड छोटा सा प्रदेश है, यहां 5 बार चुनाव करा रहे हैं और हमारे दंतेवाड़ा और चित्रकोट जो आस-पास है, फिर भी दो बार में चुनाव कराया गया है। मंत्री कवासी लखमा ने डॉ. रमन सिंह के बयान कि शराब की ओवररेटिंग से सरकार की जेब भर रही है के जवाब में कहा कि सरकारी नीति हमने नहीं बनाई, पूर्व की डॉ.रमन सिंह सरकार ने बनाई थी। पूर्व सरकार के समय 15 साल तक पैसा कहां जा रहा था डॉ. रमन सिंह को इसका जवाब देना चाहिए? कांग्रेस सरकार पर यह आरोप लगाना जल्दबाजी है। हमने उनके नीति को बदला नहीं, सरकार शराबबंदी की ओर जा रही है, इसलिए हमने नया कानून नहीं लाया।

मुख्यमंत्री के साथ उद्योगपतियों की होने वाली बैठक पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह नीति हमारे घोषणा पत्र में है। आज देश मंदी के दौर से गुजर रहा है, लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है। हमने जो उद्योग नीति तय की है उद्योगों के लिए चाहे बड़े हो या छोटे हम लोग जमीन देंगे। पानी, बिजली सहित अन्य सुविधा देने के बाद भी उद्योगपति आगे नहीं आ रहे हैं। नोटबंदी और जीएसटी का जो निर्णय लिया गया, इससे काफी प्रभाव पड़ा है। हम लगातार उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि उद्योग लगे, हमने सुकमा से इसकी शुरूआत की है। 7 नवंबर को मुख्यमंत्री सुकमा जाएंगे। उद्घाटन भी होगा, कांग्रेस सरकार की मंशा है कि उद्योग लगे, प्रदूषण कम हो, ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले। इस प्रकार से उद्योग लगेगा कि हमारे किसान भी खुश रहें। आज हमने फूड पार्क के लिए 200 जगहों पर जमीन तय किया है। हम सही तरीके से सभी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और रोजगार देने का वादा था तो रोजगार भी देंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *