स्वरोजगार समूह की महिलाओं ने सब्सिडी की मांग को लेकर नगर निगम का किया घेराव

स्वरोजगार समूह की महिलाओं ने सब्सिडी की मांग को लेकर नगर निगम का किया घेराव

सब्सिडी की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव करते हुए स्वरोजगार समूह की महिलाओं ने यहां जमकर हंगामा किया। 2015 से अब तक लोन पूरा होने के बावजूद सब्सिडी नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए निगम का घेराव किया। साथ ही एक हफ़्ते में सब्सिडी नहीं मिलने पर बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय के घेराव करने पहुँची समूह के महिलाओं ने बताया कि 2015 से समूह का लोन क्लियर हो चुका है लेकिन इसमें मिलने वाली सब्सिडी अभी तक नहीं मिली है। जब हम बैंक जाते हैं तो बैंक वालों का कहना है कि निगम में काम अटका हुआ है। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि बैंक वालों के पास काम लटका हुआ है। ऐसे में हमें हर बार पेंडुलम बना दिया जाता है। लगातार यहाँ से वहां हमे भेजा जा रहा है। 4 साल होने के बाद भी अभी तक सब्सिडी नहीं मिली है। महिला  समूह का कहना है कि एक हफ़्ते के अंदर सब्सिडी नहीं मिलती है तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।

मिशन प्रबंधक रीमा शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय आजीवका मिशन के अंतर्गत स्वरोजगार  प्रोग्राम के तहत समूह को लोन दिया जाता है और लोन में 4% से ऊपर सब्सिडी का प्रावधान है। लेकिन कुछ समूह को सब्सिडी काफ़ी समय से नहीं मिला है। ऑनलाइन होने से काम रुका हुआ है एक हफ़्ते के भीतर मैनवली तरीक़े से इनका भुगतान कराया जाएगा। अगर इतने दिन से लोन क्लियर हो गया था तो यह ज़िम्मेदारी बैंक वालों की थी कि वो क्लेम निगम को भेजना था। 2015 में मुझे प्रभार नहीं था मैं 2017 से आई हुई हूँ अभी मैं देख रही हूं तो पुराना कैसे अब तक क्लियर नहीं हुआ है उसको जाँच कर क्लियर किया जाएगा।

 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *