सांसद सुनील सोनी ने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर शपथ लेने और किसानों से 2500 रुपये में एक-एक दाना धान खरीदने का वादा करके अपने वादे से मुकरने के लिए तरह-तरह की बहानेबाजी बना रहे है

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर शपथ लेने और किसानों से 2500 रुपये में एक-एक दाना धान खरीदने का वादा करके अपने वादे से मुकरने के लिए तरह-तरह की बहानेबाजी बना रहे है

रायपुर। रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि गंगाजल हाथ में लेकर शपथ लेने और किसानों से 2500 रुपये में एक-एक दाना धान खरीदने का वादा करने वाले लोग अब अपने वादे से मुकरने के लिए तरह-तरह की बहानेबाजी कर रहे हैं। यही तासीर रही है कांग्रेस पार्टी की। सत्ता पाने के लिए ये लोग किसी भी हद तक नीचे जा सकते हैं। प्रचंड जनादेश पाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अहंकार में डूब गई है। जिन किसानों के दम पर सत्ता में बैठे उन्हीं किसानों के साथ ये अन्याय कर रहे हैं। प्रदेश सरकार में बैठे लोग किसानों की हाय न लें।
सुनील सोनी ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में ऐसी गैर जिम्मेदार सरकार आज तक देखने में नहीं आई। आखिर कैसे ये लोग अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को केन्द्र की ओर मोड़ सकते हैं। जिस दिन इन लोगों से गंगाजल जैसे पवित्र जल को हाथ में लेकर कसमें खाई थी उस दिन से ही इनकी नीयत में खोट था। परंतु कांग्रेस पार्टी सत्ता पाने के लिए कोई भी हथकंडे अपना सकती है, यह पहले से ही पता था। इनका इतिहास इसी तरह का रहा है।
सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने रीति नीति को साफ सुथरा और स्पष्ट रखती है। भाजपा सत्ता के लिए कभी देश व प्रदेश की जनता को धोखे में रखकर झूठे वादे नहीं करती। जो हो सकता उन्हीं मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरती है। आज प्रदेश का किसान चिंतित है। भूपेश सरकार की नौटंकी से प्रदेश का किसान खुद ठगा सा महसूस कर रहा है। हमारी सरकार के समय 1 नवम्बर से ही धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती थी परंतु इस सरकार ने इसे भी एक महीने आगे बढ़ा दिया है। तब भी खरीदी करेगी भी या नहीं किसान यह सोच-सोच कर ही सिहर रहा है। लगभग 40 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है। बाकी 60 प्रतिशत धान खेतों में कटाई की स्थिति में है परंतु किसान इसी डर में कटाई मिंजाई नहीं कर रहा है कि आखिर कटाई करके भी ये धान कहां लेकर जायेंगे। इस सरकार धान खरीदी की तारीख जो बढ़ा दी है। इधर बेमौसम बारिश का मार भी किसानों को पड़ रहा है। बारिश के कारण धान की फसल खराब होने की स्थिति में है और इधर प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीति करने पर तुली है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *