युवा महोत्सव: विकासखण्ड स्तरीय चयन प्रतियोगिता आयोजित

युवा महोत्सव: विकासखण्ड स्तरीय चयन प्रतियोगिता आयोजित
रायपुर, 04 नवम्बर 2019/ स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में वृहत स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न विधाओं के प्रतिभावान युवाओं को अपनी प्रतिभा और कला के प्रदर्शन के लिए विशेष अवसर और एक अच्छा मंच मिल रहा है। युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा महोत्सव में भारतीय संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति के आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।
युवा महोत्सव का आयोजन विकासखंड, जिला और राज्य स्तर पर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में  सूरजपुर जिले के सभी विकासखण्डों में युवा महोत्सव 2019-20 हेतु क्लस्टर स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन भैयाथान, प्रेमनगर एवं रामानुजनगर में किया गया। विकासखण्ड रामानुजनगर में 21 से 22 अक्टूबर को देवनगर, पटना, रामानुजनगर व जगतपुर में, विकासखण्ड प्रेमनगर में 23 अक्टूबर को उमेश्वरपुर, चंदननगर, प्रेमनगर व नवापाराकला में तथा विकासखण्ड भैयाथान में 23-26 अक्टूबर को बतरा, अधिनापुर, दर्रीपारा एवं शिवप्रसादनगर में आयोजित की गई।
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए छत्तीसगढ की संस्कृति की छटा बिखेरी। रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित वाद्य यंत्रों के साथ थिरकते कलाकारों को देखने प्रत्येक क्लस्टर में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ उपस्थित रही। प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद जी के जन्मशती के अवसर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिससे राज्य के युवाओं को अपनी कला को बडे़ स्तर पर पहचान दिलाने हेतु एक मंच प्रदान करने का अवसर प्रदान किया जाता है। क्लस्टर स्तरीय आयोजन के पश्चात् विकासखण्ड तथा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सूरजपुर में किया जायेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुयेे राजधानी रायपुर 12-14 जनवरी 2020 में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे। युवा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष दो आयु वर्गों 15-40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक हेतु की जा रही है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *