राष्ट्रीय एकता दिवस जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित………छात्र छात्राओं व ग्रामवासियों ने राष्ट्रीय एकता की ली शपथ व लगाई एकता दौड़
बिलासपुर – भारत सरकार, सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपंर्क कार्यालय – बिलासपुर द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर ग्राम पंचायत मंजूरपहरी में पंचायत व अयुब खान उच्चतर माध्यमिक शाला मचखंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत जागरूकता संचार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय बिलासपुर के प्रभारी अधिकारी के. व्ही. गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाने की शुरुआत 31 अक्टूबर 2014 से किया गया, आज के दिन हम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश की आजादी और वर्तमान स्थिति को बनाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए याद करते हैं, सरदार पटेल को भारत के राष्ट्र निर्माता के रूप में याद किया जाता है। क्योंकि आजादी के बाद देश की लगभग 565 अलग-अलग रियासतों को एक सूत्र में बांधने का असंभव कार्य सरदार पटेल ने अपनी सफल राजनीतिक और कूटनीतिक इच्छाशक्ति से मुमकिन किया था। आपने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिये। कार्यक्रम में उपस्थित राश्ट््रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता की बात कही।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्रीय एकता पर आधारित निबंध, भाषण व प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सागर ने व निबंध प्रतियोगिता में करण कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
वहीं उपस्थित सभी को प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनाई गई। कार्यक्रम के अगले क्रम में सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
इस मौके पर ग्राम सरपंच रमौतिन नेताम, श्रीराम नेताम, पूर्व सरपंच लोकदास मानिकपुरी, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य सलाहकार समिति सदस्य डॉक्टर विमल पटेल, जिला संगठक डॉक्टर संजय तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा, प्राचार्य इदरीस खान, अशोक कुमार राज, प्रधान पाठक नारायण प्रसाद बैगा, प्रधान पाठक देव कुमार पारकर सहित छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकता दौड़ में हिस्सा लिया।