भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस पर बोला हमला…. नगरीय निकायों में राइट टू रिकॉल कानून को खत्म किए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले को अलोकतांत्रिक बताया

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस पर बोला हमला…. नगरीय निकायों में राइट टू रिकॉल कानून को खत्म किए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले को अलोकतांत्रिक बताया

रायपुर। नगरीय निकायों में राइट टू रिकॉल कानून को खत्म किए जाने के प्रदेश सरकार के फैसले को अलोकतांत्रिक और जनता के राजनीतिक अधिकारों का खुला हनन बताकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता उपासने ने कहा कि कांग्रेस का लोकतांत्रिक परम्पराओं और संसदीय व्यवस्था में कोई विश्वास नहीं है और अपने इसी मूल राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने वर्ष भर के कार्यकाल में करती रही है। निकायों में महापौर अध्यक्षों के चुनाव का अधिकार जनता से छीनकर प्रदेश सरकार ने अपनी राजनीतिक दबंगई का प्रदर्शन किया, वहीं अब मनमाने फैसले लेकर लोकतांत्रिक संस्थाओं की पवित्र पर पारदर्शी परम्पराओं का खुला मखौल उड़ा रही है। अब प्रदेश सरकार पंचायतों में सरपंचों के प्रत्यक्ष चुनाव की पद्धति को बदलने जा रही है, यह भी आपत्तिजनक है। उपासने ने कहा कि अपने कार्यकाल की विफलताओं से डरे सहमें कांग्रेस नेता और सत्ताधीश अपने कर्मों पर परदा डालने के लिए नित नए स्वांग रच रहे हैं। लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलकर राजनीतिक मनमानी पर आमादा कांग्रेस को प्रदेश की जनता कड़ा सबक सिखाएगी। लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश का प्रतिकार जनसंघ-भाजपा करती है। कांग्रेस के इस मंसूबे को भाजपा इस बार भी ध्वस्त करके दम लेगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *