श्री राजेन्द्र प्रसाद मण्डल बने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव
वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार में भी हुए परिवर्तन
रायपुर, 31 अक्टूबर 2019/राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव के पद पर श्री राजेन्द्र प्रसाद मण्डल (भा.प्र.से.1987) के पदस्थापना के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ ही प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभाग के प्रभार में परिवर्तन किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार श्री सुनील कुमार कुजूर (भा.प्र.से.1986) मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 31 अक्टूबर 2019 (अपरान्ह) से सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप रिक्त पद पर श्री राजेन्द्र प्रसाद मण्डल को मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के पद पर पदस्थ किया गया है।
अध्यक्ष राजस्व मण्डल बिलासपुर श्री अजय सिंह को उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग अटल नगर नवा रायपुर बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री चितरंजन कुमार खेतान को अध्यक्ष राजस्व मण्डल बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। डॉ. आलोक शुक्ला को प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ ही महानिदेशक छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। श्री सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव गृह एवं जेल के साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का के अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। श्री मनोज कुमार पिंगवा को प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी सह निवेश आयुक्त, राज्य औद्योगिक विकास निगम (मुख्यालय नई दिल्ली) के साथ ही वन विभाग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग, आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्यागिकी के पद पर पदस्थ किया गया है। डॉ. कमलप्रीत सिंह को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, सामान्य प्रशासन, आयुक्त सह संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के साथ ही सचिव परिवहन विभाग एवं परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। श्री भूवनेश यादव को आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं नियुक्त करते हुए प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोेरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
राज्यपाल से नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल और आज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने श्री मण्डल को नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी, वहीं श्री कुजूर को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए बधाई दी। राज्यपाल ने श्री कुजूर एवं श्री मण्डल को स्मृति चिन्ह भेंट की। राज्यपाल को नये मुख्य सचिव श्री मण्डल ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा भी उपस्थित थे।