डॉ. रमन सिंह का वक्तव्य कर्मचारियों को अगले माह वेतन देने पैसा नहीं होने का खण्डन – कांग्रेस
रायपुर/24 अक्टूबर 2019। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उर्जा विभाग के इस बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि उनके द्वारा यह कहना कि देश मे 2 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को कम सीटे मिलने तथा प्रदेश में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में करारी हार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कथन पर कि यह देश में आर्थिक मंदी के विरोध में जनता ने यह जनादेश दिया है। इस वक्तव्य के विरोध में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कथन पर कि यह देश में आर्थिक मंदी के विरोध में जनता ने यह जनादेश दिया है। इस वक्तव्य के विरोध में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने छत्तीसगढ़ राज्य की ओर ध्यान देना चाहिए। तथा इसकी आर्थिक स्थिति के बारे मे विचार करना चाहिए। क्योकि सरकार के पास अगले माह विद्युत कंपनी के कर्मचारियों को वेतन देने तक पैसा नहीं है। डॉ. रमन सिंह के इस बयान का पलटवार करते हुए करते हुए प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने कहा है कि प्रदेश में तथा विद्युत कंपनी में पर्याप्त राशि उपलब्ध है तथा इस बारे में भाजपा के नेता लोगों को ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा के नेताओं को यह बात भी मालूम नही है कि राज्य सरकार एवं विद्युत कम्पनी के कर्मचारियों को इस माह का वेतन 25 अक्टूबर को ही भुगतान करने का आदेश जारी किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एम.ए. इकबाल ने कहा कि देश के विद्युत कंपनियों के रेंटिग के समाचार के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के उप्पर पूर्व में 979 करोड़ रूपये का घाटा था जिसे उन्होंने अपनी कार्यकुशलता एवं दक्षता से मात्र 9 माह के अंदर इसे घटाकर 30 करोड़ रूपये पर ला दिया है। वही तकनीकि पहलू को देखने पर विद्युत लाईन लॉस की दर जो पहले 28.98 प्रतिशत थी वह 22.24 प्रतिशत हो गई है। तथा नेशनल रेटिंग में यह कंपनी का ग्रेड-बी$ हो गया है। उइस उपलब्धि का श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री तथा उर्जा मंत्री भूपेश बघेल एवं विद्युत कंपनी प्रशासन के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक अधिकारियों, कर्मचारियों को जाता है। ऐसी स्थिति में डॉ. रमन सिंह यह कैसे कह सकते है कि राज्य एवं विद्युत कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब है। राज्य एवं विद्युत कंपनी दिनों दिन उत्तरोत्तर प्रगति के नए-नए सोपान गढ़ रहा है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है।