जल संरक्षण व संवर्धन पर मीडिया प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला 03 अप्रैल को

कोरिया 02 अप्रैल 2025
जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनभागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी दिशा में हाल ही में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोटेडांड और डोहड़ा में ’’आवा पानी झोंकी अभियान’’ चलाया गया, जिसके तहत ग्रामीणों को बरसाती पानी को रोकने के उपायों की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन द्वारा चौपालों का आयोजन कर इस विषय पर ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की गई।
अब इस कड़ी में, जिला प्रशासन ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ, यानी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए जल संरक्षण व संवर्धन के महत्व को प्रचारित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। यह कार्यशाला 3 अप्रैल 2025 को जिला सभाकक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी।
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है। उन्होंने जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान जल बचाने और बरसाती पानी को रोकने में है और इस कार्यशाला में उनकी उपस्थिति से जनभागीदारी को और भी मजबूत किया जा सकेगा।