पहले पेट्रोल-डीजल फिर पैकट दूध की कीमतों में इजाफा, भाजपा और मोदी का वास्तविक गरीब विरोधी चेहरा उजागर : त्रिवेदी
पहले पेट्रोल-डीजल फिर पैकट दूध की कीमतों में इजाफा
भाजपा और मोदी का वास्तविक गरीब विरोधी चेहरा उजागर : त्रिवेदी
रायपुर/20 मई 2019। पहले पेट्रोल-डीजल फिर पैकेट दूध की कीमतों में इजाफे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चुनाव खत्म होते ही भाजपा और मोदी का वास्तविक चेहरा उजागार हो गया है। आखरी चरण का मतदान होते तक पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी रोकी गयी और चुनाव होते ही पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हो गयी। इसी तरह अमूल दूध के दामों में 2 रू. लीटर की वृद्धि आज ही की गयी जबकि कल मतदान हुआ है। चुनाव तक वोटों की लालच में मंहगाई पर रोक लगाने और चुनाव होते ही मंहगाई बढ़ाने वाले फैसलों से सच्चाई स्पष्ट हो गयी है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परिवहन लागत बढ़ेगी और अनाज, सब्जी सहित दीगर आवश्यक वस्तुओं और मंहगी होगी।