PM नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी का आज आखिरी दिन……….केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने लोगों की मांग पर नीलामी की अवधि आज तक बढ़ाई थी

PM नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी का आज आखिरी दिन……….केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने लोगों की मांग पर नीलामी की अवधि आज तक बढ़ाई थी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी का आज आखिरी दिन है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने लोगों की बड़ी मांग पर नीलामी की अवधि आज तक के लिए बढ़ा दी थी। इससे पहले प्रधानमंत्री को मिले करीब 2700 से अधिक उपहारों की ई-नीलामी तीन अक्टूबर तक होनी थी। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, सिंगर कैलाश खेर समेत कई कलाकारों, नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नीलामी में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखाई थी। विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिए गए कुल 2772 उपहारों की नीलामी की जा रही है। इनमें पगड़ी, शॉल, उनके चित्र (पोट्रेट), तलवारें आदि शामिल हैं। पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी एक ऑनलाइन पोर्टल पर की जा रही है, जिसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने डिजाइन किया है। नीलामी से मिली राशि ‘नमामि गंगे परियोजना’ के लिए दे दी जाएगी, जो कि गंगा की सफाई के लिए केंद्र सरकार की एक परियोजना है.कलश और मोदी की तस्वीर को नीलामी में मिले एक एक करोड़ रुपये पिछले महीने ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही चांदी का एक ‘कलश’ और मोदी की तस्वीर वाला एक फोटो स्टैंड एक-एक करोड़ रुपये में नीलाम हुआ। जो फोटो स्टैंड एक करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है, उस पर गुजराती में एक संदेश भी लिखा है. फोटो स्टैंड का आधार मूल्य 500 रुपये था, जिसे एक करोड़ रुपये में बेचा गया. साइट के मुताबिक ‘कलश’ का आधार मूल्य 18,000 रुपये था और ये एक करोड़ 300 रुपये में बिका।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *