रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार…… हमे किसी को जेल भेजने का शौक नहीं

रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार…… हमे किसी को जेल भेजने का शौक नहीं

सीएम भूपेश बघेल उपचुनाव में प्रचार के लिए उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो गए ।  भूपेश बघेल लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं । सीएम भूपेश बघेल यूपी के साथ हरियाणा भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे । वहां अलग-अलग जगहों पर आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे । उप चुनाव प्रचार प्रसार के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन के 100 साल तक जेल नही भेज पाने वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा, रमन सिंह को बहुत अहंकार है जितना कमीशन खोरी से उन्होंने धन इकट्ठा किया है उसी के बल पर गरज रहे हैं । दंतेवाड़ा में हमनें भाजपा की सीट छीनी है । रमन सिंह ने दंतेवाड़ा में ठेकेदारों को लगाया था, अब वो ठेकेदार चित्रकोट में नहीं दिखाई दे रहे हैं ।

वहीं नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डर की वजह से नेता प्रतिपक्ष ने PIL लगाई है । हमें किसी को जेल भेजने का शौक नहीं है। उन्होंने कहा, 2 दिनों का दौरा कार्यक्रम बना हुआ है यहां चुनाव प्रचार किया जाएगा। सभी जगह कांग्रेस की लड़ाई है लेकिन रिजल्ट वह जनता बनाएगी । पहले से अनुमान लगाना गलत है अपनी बात जनता के सामने पूरी दमदारी से रख रहे है।

गौठान के कार्यो पर उठते सवाल पर कहा प्रत्येक गांव तक ग़ौठान को पहुंचाना है । छत्तीसगढ़ में बड़ी समस्या यह है कि खुले में मवेशी घूम रहे हैं जिससे जानमाल का नुकसान तो हो रहा है और फसल भी बर्बाद हो रही है। ये रमन सिंह के 15 साल के कुशासन का परिणाम है यदि पहले व्यवस्था होती तो आज ये स्थिति नहीं होती, व्यवस्था करने में समय जरूर लग रहा है । इससे हम जैविक खेती की ओर बढ़ेंगे और उपभोक्ताओं को सब्जी अनाज शुद्ध रूप से मिलेगा । चित्रकूट उपचुनाव पर बीजेपी की सक्रियता नहीं होने पर बोले जो उसकी सीट थी उसे हम ने छीन लिया । दंतेवाड़ा उपचुनाव में पूरा दाव और ठेकेदारों को रमन सिंह ने लगाया था । पूरी ताकत लगा दी थी रमन सिंह ने। चित्रकूट में वह ठेकेदार नहीं दिखाई दे रहे है लेकिन विपक्ष को कमजोर नहीं आंकना चाहिए । हम पूरी ताकत के साथ लड़ रहे । बीजेपी नहीं चाहती कि चुनाव हो भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी तो पहले से ही चाह रही थी कि प्रदेश में नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों में चुनाव न हो ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *