नई दिल्ली/रायपुर 14.10.2019। छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाले की वजह से विवादों में आए चिंतामणि चंद्राकर ने सुप्रीम कोर्ट में पेश क्रीमिनल रिट पिटीशन हाईकोर्ट में जाने की स्वतंत्रता के साथ वापस ले ली है। चिंतामणि चंद्राकर ने सुप्रीम कोर्ट में क्रीमिनल रिट पिटीशन पेश की थी।
एसीबी के प्रभारी और एडीजे जीपी सिंह समेत छह लोगों के विरुद्ध अपहरण समेत दिगर धाराओं में अपराध दर्ज करने और संरक्षण देने दायर की थी याचिका
सोमवार को जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस ह्रषिकेश रॉय की युगल पीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। रिट में नान के कर्मचारी चिंतामणि चंद्राकर ने एसीबी के प्रभारी और एडीजे जीपी सिंह समेत छह लोगों के विरुद्ध अपहरण समेत दिगर धाराओं में अपराध दर्ज करने और संरक्षण देने की माँग करते हुए रायपुर कोर्ट में सोलह सितंबर को पेश शपथ पत्र के साथ दाखिल की गई थ्री।
इस मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से याचिकाकर्ता चिंतामणि चंद्राकर ने यह स्वतंत्रता ली कि वे इस याचिका को उच्च न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहते हैं और याचिका को वापस ले लिया।