पिछली सरकार ने सैकड़ों निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बता कर और निर्दोष नेताओं, वकीलों को भी झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज दिया था – महाअधिवक्ता

पिछली सरकार ने सैकड़ों निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बता कर और निर्दोष नेताओं, वकीलों को भी झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज दिया था – महाअधिवक्ता
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाअधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने सैकड़ों निर्दोष नेताओं और वकीलों को भी झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान को सही बताते हुए कहा ।
बिलासपुर  । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट  के महाअधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने सैकड़ों निर्दोष नेताओं और वकीलों को भी झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान को सही बताते हुए कहा ।  पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सैकड़ों निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल भेजा गया था। ऐसे निर्दोष लोगों को वर्तमान सरकार जेल से बाहर करेगी।

प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में महाअधिवक्ता वर्मा ने कहा कि उन्होंने स्वयं ऐसे दर्जनों निर्दोष आदिवासियों के प्रकरण पर पैरवी करके हाईकोर्ट से उन्हें न्याय दिलवाया है जिन्हें जबरिया माओवादी बताकर गिरफ्तार किया गया था और जेल भेज दिया गया था।

महाअधिवक्ता वर्मा ने कहा कि इस पद को लेकर कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं थी और न है। सरकार ने मुझे एजी बनाया तो मेरे पहले के एजी की मान सम्मान और प्रतिष्ठा का ध्यान रखा है। महाअधिवक्ता पद पर मेरी नियुक्ति सरकार की इच्छा पर निर्भर है।

महाअधिवक्ता वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का महाअधिवक्ता कार्यालय देश का एक मात्र ऐसा एजी कार्यालय है जो पूर्ण रूप से डिजिटलाइज्ड है । छतीसगढ़ हाईकोर्ट वर्ष 2000 से है। मगर दिल्ली व रायपुर में एजी दफ्तर शुरू करने का सौभाग्य मुझे मिला। चूंकि एजी का पद संवैधानिक है और सरकार को सलाह देने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को बार-बार बिलासपुर बुलाकर चर्चा व सलाह सम्भव नहीं है, इसलिए अब वे प्रत्येक शनिवार को रायपुर जाकर बैठते हैं।

दिल्ली में कार्यालय नहीं होने से सरकार के कई मामलों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की तत्काल जानकारी नहीं हो पाती थी । मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद दिल्ली में दफ्तर शुरू कर पर्याप्त संख्या में लॉयर व कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है। एजी दफ्तर के अधिवक्ताओं, पैनल लायरों के लिए पहली बार विधिक जानकारी के लिए शिवतराई में विधि व्याख्यान आयोजित कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

कोर्ट नोटिस समन्स आदि ईमेल व फैक्स से भेजने सम्बन्धी आदेश यदि हमें सुप्रीमकोर्ट से मिलता है तो यह व्यवस्था हम 15 दिन में लागू कर देंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *