चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव : निर्वाचन आयोग ने सराहनीय कदम उठाते हुए मतगणना का पूरा दारोमदार महिला कर्मचारियों पर सौपी
रायपुर। चित्रकोट विधानसभा के लिए 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। इस बार निर्वाचन आयोग ने सराहनीय कदम उठाते हुए मतगणना का पूरा दारोमदार महिला कर्मचारियों को सौंप दिया है। इसके लिए शनिवार को मतगणनाकर्मियों को मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
24 अक्टूबर को सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके बाद साढ़े आठ बजे से कन्ट्रोल यूनिट मशीन से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए नियुक्त महिलाकर्मियों को शनिवार को जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे चरण में 23 अक्टूबर को मतगणना स्थल पर रिहर्सल कराया जाएगा। मतगणना जगदलपुर के महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। मोबाइल फोन भी पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स जीवन लाल शर्मा ने मतगणना के सभी वैधानिक पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाएं जाएंगे। प्रत्येक टेबल में अभ्यर्थियों के अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं। उन्होंने कन्ट्रोल यूनिट मशीन का डेमो दिखाकर मतगणना की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मशीन में यह देखना जरूरी है कि उसमें क्लोज बटन दबा हो। यदि किसी कन्ट्रोल यूनिट मशीन में पीठासीन अधिकारी द्वारा क्लोज बटन नहीं दबाया गया है, तो इसकी सूचना तत्काल रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को दी जाए। प्रशिक्षण में मतगणना कर्मियों की विभिन्न शंकाओं का भी समाधान किया गया।