मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान अब छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश की तरह पार्षद चुनेगें महापौर

रायपुर। अब ये तय हो गया है कि मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार भी ये मन बना चुकी है कि महापौर को सीधे पार्षद चुनेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और महापौर का चयन अब अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो सकता है। अप्रत्यक्ष याने पार्षद अब महापौर का चयन करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में पत्रकारो से कहा कि हमने इस संबंध में मंत्रिमंडल की उप समिति बनाई है। उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। उपसमिति की सिफ़ारिश पर होगा फैसला किया जाएगा।

सीएम भूपेश बघेल ने सवाल किया कि अप्रत्यक्ष प्रणाली में ख़राबी क्या है? यदि पार्षद महापौर चुनते हैं तो क्या गलत हो जाएगा? खुद ही जबाव देते हुए कहा कि बल्कि बेहतर समन्वय के साथ काम होगा।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *