जिस गुफा में मोदी ने किया ध्यान, आप भी कर सकते है बुक मिलेंगी ये सुविधाए

जिस गुफा में मोदी ने किया ध्यान, आप भी कर सकते है बुक मिलेंगी ये सुविधाए

नई दिल्ली: आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पहुंचे. पीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहीं बनी एक गुफा में पूरी रात ठहरे. गुफा से पीएम मोदी की एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वो तपस्या की मुद्रा में बैठे नज़र आए. तस्वीर के सामने आने के बाद से केदारनाथ की ये गुफा काफी चर्चा में है.

आपको बता दें कि ये गुफा केदारनाथ मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर बाईं ओर पहाड़ी पर बनाई गई है. इसे बनाने का काम अप्रैल में शुरु हुआ था और इस पर करीब साढ़े आठ लाख रुपए का खर्च आया है.

पीएम मोदी ने जिस गुफा में रात गुज़ारी है उसका नाम रुद्र गुफा है. इसका निर्माण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने किया है. इसे आम लोग भी बुक करा सकते हैं. इसकी बुकिंग राशि एक दिन के लिए 990 रुपए रखी गई है. हालांकि कोई भी शख्स इसे तीन दिनों से ज्यादा के लिए बुक नहीं करा सकता. कुछ ज़रूरी होने पर ही गुफा के बुकिंग की अवधि बढ़ाई जा सकेगी.

समुद्र तल से करीब 12 हज़ार फीट पर मौजूद इस गुफा में कई तरह की खास सुविधाएं दी गई हैं. इसमें बेड, शौचालय, बिजली, टेलिफोन आदि की सुविधा मौजूद है. इसके अलावा सुबह की चाय, नाश्ता और दोपहर-रात के खाने का भी इंतज़ाम है. इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे. गुफा में एक बेल (घंटी) भी लगाई गई है ताकि कुछ ज़रूरत पड़ने पर सहायक को बुलाया जा सके. पीएम मोदी जब यहां ठहरे थे तो सुरक्षा के मद्देनज़र इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.

आपको बता दें आप gmvnl.in पर जाकर इस गुफा की बुकिंग कर सकते हैं. केदारनाथ में इस तरह की पांच गुफाओं का निर्माण होना है. अभी ट्रायल के तौर पर एक ही बनाई गई है. पीएम मोदी से पहले इसमें सिर्फ एक शख्स ही रहा है. महाराष्ट्र के जय शाह नाम के शख्स ने इस गुफा में तीन दिन गुज़ारे थे.

thenewsindia24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *