हमारी सरकार में सभी की शिकायत सुनी जा रही :डिप्टी सीएम शर्मा

हमारी सरकार में सभी की शिकायत सुनी जा रही :डिप्टी सीएम शर्मा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही. इस मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, पहले आंकड़ों के फेर में लोगों की बात नहीं सुनी जाती थी. हमारी सरकार में हर किसी की शिकायत दर्ज की जा रही है. प्रकरणों की सुनवाई और निराकरण किया जा रहा है.

हाथरस की घटना के बाद बड़े आयोजनों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस विषय पर चिंता व्यक्त की है. सभी आयोजनों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. कहीं भी भगदड़ जैसी स्थिति न बने यह सुनिश्चित करेंगे.

PHQ में कई अफसरों के पास वर्कलोड, कुछ अफसर के पास काम नहीं, इस मामले में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, अफसरों के बीच जल्द नए सिरे से कार्य विभाजन होगा. सभी को कार्य का बराबर अवसर मिले, ऐसा निर्णय लेंगे.

छत्तीसगढ़ में पिंक थाने खुलेंगे. इस मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, महिला थानों की घोषणा बीजेपी के घोषणा पत्र में है. 5 महिला थानों की स्वीकृति बजट में है. आगे की प्रक्रिया भी जल्द प्रारंभ होगी. अन्य जिलों में भी थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नए तीन कानून लागू हुए हैं उसमें भी आवश्यक है कि यह थाने खुले. पिंक थाने महिलाओं के लिए बनेंगे. महिलाएं अपनी बात आकार यहां रख पाएंगे.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *