राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आज करेंगे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आज करेंगे जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा आज बलौदाबाजार के संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में विभागवार एजेंडा अनुसार विस्तृत समीक्षा की जाएगी.

बैठक के एजेंडा अनुसार राजस्व विभाग अंतर्गत जिले क़े राजस्व न्यायालयों में प्रकरण निराकरण की स्थिति, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं त्रुटि सुधार, शिकायतों का निराकरण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा, श्रमिकों की संख्या, निर्माण कार्यों की स्थिति, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत सशक्तिकरण योजना, एनआरएलएम, बजट आबंटन, आरईएस अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्थिति, स्कूल जतन योजना अंतर्गत निर्माण कार्य, पंचायतो में वाई फाई, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शाला प्रवेश उत्सव, माध्यन्ह भोजन, शिक्षक विहीन शाला, निर्माण कार्य की स्थिति, शाला भवनों की जर्जर स्थिति, आय, जाति निवास प्रमाण पत्र, समग्र शिक्षा योजना की समीक्षा की जाएगी.

आज से नगर निगम रायपुर स्वच्छता अभियान शुरू करेगा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के इसी महीने से स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर नगर निगम विशेष अभियान की शुरूआत कर रहा है. इस अभियान के तहत सड़क, चौक-चौराहों, तालाबों, वार्डों की सफाई होगी. गंदगी फैलाने पर सख्त कार्रवाई होगी. होटलों, जूस सेंटरों, खाद्य संस्थानों के सफाई का आकस्मिक जांच होगा. डेंगू से बचने विंडो कूलर के पानी को खाली करवाने अभियान चलेगा. शहर के स्लम एरिया में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन होगा.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *