कांग्रेस के बड़े नेता जी परमेश्‍वर के आवास समेत 30 ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी, 4 करोड़ से अधिक रकम बरामद किए गए, हो रही है कार्रवाई

कांग्रेस के बड़े नेता जी परमेश्‍वर के आवास समेत 30 ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी, 4 करोड़ से अधिक रकम बरामद किए गए, हो रही है कार्रवाई

कांग्रेस के बड़े नेता जी परमेश्‍वर के आवास समेत 30 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है, इसमें 4 करोड़ से अधिक रकम बरामद किए गए। इस बात की जानकारी आयकर विभाग के डायरेक्‍टर जनरल ने शुक्रवार को दी। डायरेक्‍टर जनरल ने बताया इस छापेमारी में कुल 4.52 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।

आयकर विभाग ने बेंगलुरु और तुमाकुरु में  कांग्रेस नेता परमेश्‍वर के 30 ठिकानों पर छापेमारी की। टैक्‍स डिपार्टमेंट की ओर से छापेमारी की कार्रवाई आज भी जारी है। बता दें कि यह छापेमारी मेडिकल प्रवेश परिक्षा से जुड़े करोड़ों रुपये की कर चोरी का मामला है। जी परमेश्वर कर्नाटक के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते है।

300 से अधिक आयकर अधिकारियों ने इस छापेमारी को अंजाम दिया। पूर्व उपमुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर व पूर्व सांसद आरएल जलप्‍पा के ठिकानों पर छापेमारी की गई। मेडिकल सीटों को 50-60 लाख रुपये में बेचे जाने की खबर के बाद आयकर विभाग की ओर से छापेमारी की गई है। विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि छापेमारी के बाद बड़ी रकम और कई ऐसे कागजात बरामद किए गए हैं जो मेडिकल नामांकन में कथित अनियमितताओं को साबित करते हैं।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *