मंत्रियों की आज से IIM रायपुर में ट्रेनिंग…प्रदेश के 17 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी… PRSU में कल से शुरू होगी सेट की कोचिंग
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज चिंतन शिविर में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह 9:30 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित आईआईएम पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में मंत्रियों के गुड गवर्नेंस की मास्टर क्लास लगेगी. IIM मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग देगा. राज्य के विकास और सिस्टम में स्किल डेवलपमेंट की चर्चा होगी. सीएम विष्णुदेव साय आईआईएम में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
17 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी
नौतपा का आज सातवां दिन है. छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो दिनों तक लू (हीटवेव) से राहत की उम्मीद नहीं है. आज बस्तर के कुछ स्थानों में वज्रपात और अंधड़ के आसार हैं. वहीं आज मौसम विभाग ने कुछ स्थानों में हीटवेव और अंधड़ की संभावना जताई है. कल प्रदेश में सबसे अधिक तापमान मुंगेली जिले में दर्ज किया गया. मुंगेली में 46.9 डिग्री तक तापमान पहुंचा और न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 26.3 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी रायपुर में कल अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंचा.
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक आज
भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज बीजेपी की बड़ी बैठक होगी. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, चुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा, महामंत्री संगठन पवन साय की उपस्थिति में होगी. जिसमें लोकसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक, प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा होगी.
प्रदेश के इन 17 जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी
प्रदेश के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ती, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायपुर, बलोदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में एक दो पॉकेट में ग्रीष्म लहर व उष्ण रात्रि जैसी स्थिति होने की संभावना है.
आज नहीं बिकेगा मांस-मटन
लोकमाता अहिल्या देवी जयंती 31 मई पर नगर निगम रायपुर सीमा क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. इस संबंध में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से निगम सीमा क्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है. इस दिन दुकान मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जब्त करने के साथ ही बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण और करियर गाइडेंस की कक्षाएं दी जाएगी. यह प्रशिक्षण न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
PRSU में 1 जून से शुरू होगी सेट की कोचिंग
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में यूजीसी की कोचिंग योजना के अंतर्गत सेट परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने के उद्देश्य से 1 जून से विषयवार द्वितीय प्रश्न पत्र की निःशुल्क कोचिंग शुरू होगी. कोचिंग शाम 4 बजे से होगी. समन्वयक प्रो. अशोक प्रधान ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं यूजीसी कोचिंग सेंटर कला भवन से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.
मैग्नेटो माल में कल से मैंगो मेनिया का आयोजन
राजधानी रायपुर के मैग्नेटो माल में एक और दो जून को मैंगो मेनिया का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आम से बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे. साथ ही विभिन्न किस्म के आम जैसे दशहरी, लंगड़ा, चौसा बंबई, अलफांजो, मल्लिका, आम्रपाली, रत्ना आदि एक जगह देखने को मिलेंगे.