तीसरे चरण के मतदान के पहले 70 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित. 1 मई को खाते में आएंगे पैसे

तीसरे चरण के मतदान के पहले 70 लाख महिलाएं होंगी लाभान्वित. 1 मई को खाते में आएंगे पैसे

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले ही महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की तीसरी किस्त की राशि 1 मई को मिलेगी.

इस योजना के तहत राज्य की 70 लाख से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में तीसरी किस्त के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए अंतरित की जाएगी.   महिला व बाल विकास विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त की राशि का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में ही किया जाना है. मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में कई चुनावी जनसभाओं में भी महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त की राशि का भुगतान तीसरे चरण के मतदान के पहले ही जारी किए जाने की घोषणा जा चुकी है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *