डिप्टी CM उपमुख्यमंत्री साव बोले – जल्द छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त
रायपुर. कांकेर जिले में आज मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर डिप्टी CM अरुण साव का बयान आया है. उन्होंने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र में नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प है. साय सरकार ने शुरू दिन से संकल्प दोहराया है. नक्सल उन्मूलन पर काम करेंगे. बस्तर में आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए सरकार काम कर रही है.
साव ने कहा, सुदूर अंचलों में मूलभूत सुविधाएं जरूरी है. इस पर सरकार काम कर रही है. केंद्र सरकार का संकल्प है, देश से आतंकवाद, नक्सलवाद को खत्म करेंगे. इस पर काम जारी है, इसका परिणाम आपने देख लिया है. देश के बड़े हिस्से से नक्सली खत्म हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी अब थोड़े ही हिस्से में नक्सली बचे हैं. जल्द ही छत्तीसगढ़ भी नक्सल मुक्त होगा.