अंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी का संकल्प पत्र
2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आंबेडकर जयंती पर रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया।
कल्प पत्र जारी किए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज बहुत ही शुभ दिन है देश के कई राज्यों में इस समय नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए है।
BC-SC-ST को हर क्षेत्र में सम्मान
राहुल गांधी और विपक्ष के दूसरे दल लगातार ओबीसी को आरक्षण देने की बात कहते आ रहे हैं। पिछले साल हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। ऐसे में बीजेपी ने ओबीसी, एससी और एसटी को लुभाने के लिए अपने संकल्प पत्र में इन तीनों को हर क्षेत्र में सम्मान देने का वादा किया है।
5. विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जाएगा
बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में इस बार विश्वभर में रामायण उत्सव मनाने की भी बात कही है। इस तरह बीजेपी ने राम मंदिर को एक बार फिर भुनाने की कोशिश की है। बीजेपी ने अयोध्या के विकास की भी बात कही है।
बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ युवा, महिला, गरीब और किसानों का
बीजेपी के घोषणा पत्र का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह बहुत पवित्र दिन है. देश के कई राज्य नववर्ष मना रहे हैं…आज, नवरात्रि के छठे दिन हम मां कात्यायनी से प्रार्थना करते हैं. उनके दोनों हाथों में कमल है. यह संयोग बहुत बड़ा है, आज अंबेडकर जयंती भी है. बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ का पूरे देश को इंतजार है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है. यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है।
घोषणा की बड़ी बातें
- रोजगार की गारंटी
- 2036 में ओलंपिक की मेजबानी
- 3 करोड़ लखपति दीदी
- महिला आरक्षण लागू होगा
- कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे
- मछुआरों के लिए योजना
- OBC-SC-ST को हर क्षेत्र में सम्मान
- अयोध्या का और विकास करेंगे
- विश्वभर में रामायण उत्सव मनाया जायेगा
- भ्रष्टाचार के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होगी
- भारतीय न्याय संहिता लागू होगी
- वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होगा