नई दिल्ली। ‘गोड़से प्रेम’ में फंसी प्रज्ञा ठाकुर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि वो मन से कभी प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने गोडसे को देशभक्त बताने वाले प्रज्ञा ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा की। बता दें कि गुरुवार को प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। उन्होंने कहा कि गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया है। चुनाव आयोग ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई है। लेकिन सबसे बड़ा बयान प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। पीएम ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को वे माफ नहीं करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि – ‘गांधी जी या गोडसे के बारे में जो भी बयान दिया गया वो भयंकर खराब हैं। हर प्रकार के घृणा और आलोचना करने के लायक है। सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं चलती। माफी मांग लेना अलग बात है, पर मैं अपने मन से कभी प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं कर पाऊंगा।