आदिवासी मुख्यमंत्री किसी ने दिया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है : केदार कश्यप
रायपुर/नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर भाजपा नेता और विधायक केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार में अधिकारी संलिप्त थे और कांग्रेस के मंत्री मुख्यमंत्री के इशारे पर काम कर रहे थे. लगातार हमारे आदिवासी समाज के साथ कांग्रेस के लोगों ने अत्याचार किया. पदोन्नति में आरक्षण को रोक दिया. आरक्षण को लेकर किस तरह से यहां पर नाटक किया गया मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है.
केदार कश्यप ने कहा, स्थानीय भर्ती परीक्षा में बस्तर और सरगुजा में पोस्ट को खत्म करने का काम किया. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो हमारी अपेक्षा है मोदी जी की जो गारंटी है, उसे गारंटी के साथ हम जनता के साथ चलेंगे और लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे. आदिवासी समाज की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक केदार कश्यप ने कहा, आदिवासी समाज के जो कर्मचारी संगठन है उनके द्वारा सभी आदिवासी नवनिर्वाचित विधायकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
साथ ही मुख्यमंत्री का यहां पर सम्मान का कार्यक्रम रखा गया. निश्चित तौर से यह बड़े गौरव का विषय है.
केदार ने कहा, यदि आदिवासी मुख्यमंत्री किसी ने दिया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद नकली आदिवासी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया. वास्तविकता है यह सच है. उन्होंने कहा, विधानसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है. कल विधानसभा सत्र का पहला दिन है. सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. कल शपथ ग्रहण के बाद ही अुनूपूरक बजट पर चर्चा होगी.
मंत्रिमंडल के गठन को लेकर केदार कश्यप ने कहा, मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मुख्यमंत्री जी का विशेष अधिकार है. पार्टी और संगठन आगे तय करेगा. कांग्रेस ने जिनकी टिकट काटी थी वह सभी 22 विधायक पेंशन के लिए आवेदन कर रहे हैं. इस पर विधायक केदार ने तंज कसते हुए कहा, यह तो अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व बता पाएंगे. शीर्ष नेतृत्व कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार किया. इस तरह से उन्होंने संगठन में रहते हुए भ्रष्टाचार किया. दावेदारों से विधायकों से जिस तरह से पैसे लेने का काम किया है उसके कारण से कांग्रेस के जो विधायक और उम्मीदवार पूर्व विधायक वह सारे के सारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ में जा रहे हैं.