शपथ ग्रहण के बाद होगी कैबिनेट बैठक,इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर…
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय समेत दो उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे. मंत्रियों का शपथ ग्रहण अभी नहीं होगा. शपथ ग्रहण के बाद आज शाम कैबिनेट बैठक की तैयारी चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे, जिसमें बड़ा फैसला ले सकते हैं.
बताया जा रहा कि पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास योजना को मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा दो साल का बकाया बोनस और 3100 रुपये की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी को मंजूरी दी जा सकती है. मुख्यमंत्री साय मुख्य सचिव को बीजेपी का घोषणा पत्र भी सौंपेंगे.