प्रदेश के आदिवासी नेता और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सभी को मुख्यमंत्री के नाम का इंतज़ार था. जिसके बाद आख़िरकार आज पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. प्रदेश के आदिवासी नेता और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे. छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर लिखा- ‘कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं।’ रमन सिंह ने आगे लिखा कि ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे तथा भाजपा के डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दोगुनी रफ़्तार से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.’
बता दें कि विष्णुदेव राय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी इलाके के कांसाबेल से लगे बगिया गांव के रहने वाले मूलतः किसान हैं. राज्य में आदिवासी समुराय की आबादी सबसे अधिक है और वे इसी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं. विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री होंगे. विष्णुदेव साय प्रदेश और केंद्र में कई जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनकी गिनती रमन सिंह के करीबी लोगों में होती है.