शक्ती एसडीओ पुलिस शोभराज ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा जैजैपुर थाना अंतर्गत स्टेट बैंक के बाहर 3 अक्टूबर को हुई 49000/- की लूट

शक्ती एसडीओ पुलिस शोभराज ने पत्रकार वार्ता में किया खुलासा जैजैपुर थाना अंतर्गत स्टेट बैंक के बाहर 3 अक्टूबर को हुई 49000/- की लूट

शक्ति/ अनुविभाग पुलिस सक्ति अंतर्गत नगर पंचायत जैजैपुर के भारतीय स्टेट बैंक के बाहर 3 अक्टूबर को अपने बैंक खाते से ₹49000 निकालकर पेंट की जेब में रखकर मोटरसाइकिल से जा रहे व्यक्ति से लूट किए जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने जांजगीर- चांपा पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में 24 घंटे के अंदर ही कर दिया है, तथा उक्त मामले की जानकारी 4 अक्टूबर को स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में नवपदस्थ एसडीओ पुलिस शोभराज अग्रवाल ने पत्रकारों को दी,

श्री अग्रवाल ने कहा कि जैजैपुर थाना अंतर्गत ग्राम- अमलीडीह निवासी 42 वर्षीय राजू लाल चंद्रा पिता बेदराम चंद्रा ने जैजैपुर थाने में 3 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह भारतीय स्टेट बैंक जैजैपुर शाखा से अपने खाते से ₹49000 निकालकर पेंट की जेब में रखकर प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11ac 6910 से अमलीडीह जा रहा था तभी जैजैपुर से लगे झोरखी नाला के पास उनकी जेब में रखें ₹49000 एवं प्लैटिना मोटरसाइकिल की चाबी को कुछ अज्ञात लुटेरे जो कि चेहरा पर गमछा बांधे हुए थे लूट कर ले गए एवं जैजैपुर की तरफ भाग गए, प्रार्थी की रिपोर्ट पर जैजैपुर थाने में अपराध क्रमांक 170/19 एवं भादवि की धारा 394 दर्ज कर मामला विवेचना में लिया, तथा जैजैपुर पुलिस,

एसडीओ पुलिस सक्ति ने जिला पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्परता के साथ लुटेरों की पतासाजी में जुट गए,जैजैपुर थाना के अंतर्गत पुलिस मित्रों की सहायता से एवं उनके सहयोग से जैजैपुर थाना प्रभारी जी. एस. राजपूत, उप निरीक्षक राजकुमार लहरें पामगढ़ थाना प्रभारी, आरक्षक मनोज तिवारी थाना चांपा, प्रधान आरक्षक 17 परमानंद धृतलहरे जैजैपुर थाना, आरक्षक गिरीश साहू, कुंज बिहारी चंद्रा, तथा रामाधार रात्रे के नेतृत्व में टीम का गठन कर प्रार्थी द्वारा बताए गए जानकारी के अनुसार खोजबीन की गई तथा सीसीटीवी फुटेज एवम संदेह के आधार पर सूरज कुमार चंद्रा पिता राधेश्याम चंद्रा 19 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 जैजैपुर, तथा इकरार खान पिता सत्तार खान उम्र 22 वर्ष वार्ड क्रमांक 10 जैजैपुर से पूछताछ की गई,

तो उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया तथा उन्होंने बताया कि वे 3 अक्टूबर को प्रार्थी राजूलाल चंद्रा का बैंक से मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर सवार होकर पीछा करते हुए ओढ़ेकेरा के पहले ही मारपीट कर उसे चाबी लूटे हैं तथा पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट की रकम ₹49000 मैं ₹3000 आरोपियों द्वारा खर्च किये जाने पर कुल ₹46000 की रकम बरामद की साथ ही एक बिना नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, तथा दोनों आरोपियों को जैजैपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, एसडीओ पुलिस सक्ति शोभराज अग्रवाल ने बताया कि जैजैपुर थाने के अंतर्गत पुलिस मित्रों के विशेष सहयोग से पुलिस ने यह सफलता हासिल की है,

ज्ञात हो कि 24 घंटे के अंदर ही लूट के मामले का खुलासा होना जिला पुलिस प्रशासन एवं शक्ति अनुविभाग पुलिस प्रशासन की सक्रियता को प्रदर्शित करता है, एवं शोभराज अग्रवाल ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि थाना तथा अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार का अपराध करने वाले आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे तथा पुलिस तत्परता के साथ अपना कार्य कर रही है एवं पुलिस निरंतर सभी के सहयोग से अपने कार्यों को गति दे रही है तथा आम जनता भी पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें एवं समय-समय पर अपने आस पास होने वाले घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *