सरगुजा संभाग अंतर्गत सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत दतिमा के जंबूरी मैदान में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दतिमा में भाजपा की संभाग स्तरीय सभा को संबोधित करते कहा कि आजादी के दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद नहीं था।
कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा।
जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण की सर्वोच्च प्राथमिकता दी। पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है भाजपा ने बनाया है तो भाजपा ही संवारेगी। एक ही गूंज है पूरे छत्तीसगढ़ में – अऊर नहीं सहिबो, बदल के रहिबो…. सूरजपुर के जंबूरी में गरजे पीएम मोदी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है।
बड़े उत्साह और उमंग के साथ मतदान हो रहा है।
पीएम मोदी ने मतदाताओं से बिना डरे, बिना हिचके मतदान जरूर करें।
ये लोकतंत्र का उत्सव है, हर नागरिक का उत्सव है। ये छत्तीसगढ़ के नए भविष्य के निर्माण का उत्सव है।
ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर छत्तीसगढ़ में मजबूत सरकार बनानी है।
आपने कभी सोचा था कि आपके बीच से निकली एक आदिवासी बेटी देश की राष्ट्रपति बनेगी कांग्रेस ने उन्हें रोकने की,
उनके अपमान की इतनी कोशिश की जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते लेकिन आदिवासी समाज की बहनों को ये सम्मान भाजपा ने ही दिया है।
जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उसे लगता था कि आदिवासियों के लिए पैसे खर्च करना मतलब गड्ढे में पैसे डालना है लेकिन भाजपा ने जब भी आदिवासी हितों की बात आई सरकार का खजाना खोल दिया।
आदिवासी समाज के लिए केंद्र का बजट पांच गुना बढ़ा दिया।
आपके बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 501 आदिवासी मॉडल स्कूल बनाए जा रहे हैं।
मोदी ने कहा कि देश आजाद हो गया लेकिन कांग्रेस के दिमाग से अंग्रेजी का भूत नहीं गया क्या डॉक्टर आपसे मर्ज अंग्रेजी में पूछता है क्या मुझे आपकी तकलीफ पता है,
इसलिए मैंने तय किया कि गरीब का बच्चा भी जिस भाषा में पढ़ता है उसी भाषा में डॉक्टर और इंजीनियर बनेगा।
कांग्रेस की सबसे बड़ी नाकामी रही है जब भी कांग्रेस सरकार में आती है तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बढ़ते हैं।
जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध का लूटपाट का राज चलता है कांग्रेस नक्सलवाद का सामना करने में नाकाम रही है।
हाल ही में हमारे एक कार्यकर्ता को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हर किसी की सुरक्षा बहुत जरूरी है इसलिए कांग्रेस को हटाना उतना ही जरूरी है।
यहां सरगुजा संभाग में कानून व्यवस्था की क्या हालत है, ये आप अच्छी तरह से जानते हैं।
सरगुजा में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बेतहाशा बढ़ गया है। यहां बहनों बेटियों को अपराधी निशाना बना रहे हैं।
गरीब और आदिवासी परिवारों की कई बेटियां गायब हुई हैं, जिसका कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है।
यहां वोट के लिए घुसपैठियों को बढ़ावा दिया जा रहा है आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है लोगों का तीज-त्योहार मनाना तक मुश्किल हो गया है।
मैं गरीबी जानता है, क्योंकि मैंने गरीबी झेली है।
कोरोना काल में सारी दुनिया का जीवन ठप हो गया था तब मैंने तय किया कि मुसीबत बड़ी है, दिन रात जागूंगा और अपने देश को बचाऊंगा।
याद कीजिए जब रिश्तेदार भी घर आने से डरते थे तब आपका ये सेवक काम करता था।
मैंने तभी तय किया कि सरकार का भंडार खोल दूंगा लेकिन गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा।
आज भी 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है जब गरीब के पेट में अन्न जाता है तो उसका आशीर्वाद हमारी जमीन और फसल पर भी नजर आता है।
मैंने निश्चय कर लिया है दिसंबर में पूरी होने वाली इस योजना में अब अगले 5 साल 2028 तक सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए आमसभा में मौजूद लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर उनका समर्थन मांगा। पीएम मोदी ने आम सभा में लोगों की पांच साल बाद सरगुजा संभाग के दौरे पर पीएम पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच साल बाद सरगुजा संभाग का दौरा किया है।
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पहले साल 2013 और 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले अंबिकापुर में जनसभाओं को संबोधित किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व नरेंद्र मोदी की जनसभा विश्रामपुर में आयोजित की गई थी।
सितंबर वर्ष 2013 में नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित किया था।
इस जनसभा में मंच को लालकिले के स्वरूप में तैयार किया गया था जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। वर्ष 2018 में नरेंद्र मोदी पीएम के रूप में पीजी कॉलेज में आयोजित आमसभा में पहुंचे थे तो उन्होंने खुद पांच साल पहले बने लाल किले की चर्चा की थी।
प्रधानमंत्री का संभागीय जामसभा इस वर्ष अंबिकापुर के बजाए सूरजपुर जिले में आयोजित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने महादेव सट्टा एप के बारे में कहा कि कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों को सट्टा खेलवाया और अपना कारोबार चलाया वही मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टे का हब बन गया था इस दौरान पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि, “30 टके कक्का, खुले आम सट्टा” इन्होंने जो घोटाला किया है जिसके चलते आज सीएम के करीबी जेल में बंद है।
इनके ऊपर पड़े छापों में सबूत के साथ करोड़ों रूपए के ढेर मिल रहे है।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि पैसा देने वाला खुल टीवी पर खुलकर कह रहा है और इससे ज्यादा आपको क्या सबूत चाहिए। ऐसे लगे आरोपो के बाद उन्हें एक दिन भी सीएम की सीट पर नहीं रहना चाहिए।
सट्टा के आरोपों में घिरे हुए सीएम को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस भ्रष्टाचार के चलते उनके अपने ही नेताओं ने उनसे दूरी बना ली है।
सट्टा घोटाला मामले में बीजेपी दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। आपके बच्चों के जीवन के साथ खेल खेला गया है। कांग्रेस को आपकी कोई परवाह नही है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं।
मुझे विश्वास है कि यहां बीजेपी की सरकार आएगी और बीजेपी का सीएम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उस मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने के लिए आया हूं।
3 दिसंबर को आप सभी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित है।
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। पीएम मोदी ने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को राज्य सरकार लागू नहीं करती जिससे प्रदेश की जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सपने को साकार करने की पूरी कोशिश करेंगे।
मोदी ने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता व सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, शंकर अग्रवाल, प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, रामप्रताप सिंह, भीमसेन अग्रवाल, परमेश्वरी राजवाड़े, बाबूलाल अग्रवाल, अजय गोयल, रामकृपाल साहू, मुकेश गर्ग, रीतेश गुप्ता, सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत), विष्णुदेव साय (कुनकुरी), श्यामबिहारी जायसवाल (मनेंद्रगढ़), भैयालाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), भूलनसिंह मरावी (प्रेमनगर), लक्ष्मी राजवाड़े (भटगाँव), शकुंतला सिंह पोर्ते (प्रतापपुर), रामविचार नेताम (रामानुजगंज), उधेश्वरी पैकरा (सामरी), प्रबोध मिंज (लुण्ड्रा), राजेश अग्रवाल (अंबिकापुर), रामकुमार टोप्पो (सीतापुर), रायमुनि भगत (जशपुर) और गोमती साय (पत्थलगाँव) समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।