कांग्रेस ने जारी किया भरोसे का घोषणा पत्र, 3200 रुपए क्विंटल में होगी धान खरीदी

कांग्रेस ने जारी किया भरोसे का घोषणा पत्र, 3200 रुपए क्विंटल में होगी धान खरीदी

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को फोकस किया गया है. रायपुर में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे.

घोषणा पत्र में 3200 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने, किसानों का कर्जमाफ करने, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देने की भी बड़ी घोषणा की है.

कांग्रेस की घोषणा पत्र के बड़े वादे

  • किसानों का कर्ज माफी
  • ₹3200 प्रति क्विंटल में धान खरीदी
  • 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
  • 200 यूनिट बिजली फ्री
  • सभी सरकारी स्कूल कॉलेज में KG लेकर PG तक मुक्त शिक्षा
  • तेंदूपत्ते का प्रति बोरा ₹6000 और ₹4000 सालाना बोनस भी
  • भूमिहीनों को मिलेंगे ₹10000 प्रतिवर्ष
  • गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी
  • साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास
  • लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो
  • अब 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज
  • दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज
  • तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
  • परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ
  • 700 रीपा का होगा निर्माण
  • अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
  • स्व सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ
  • जातिगत जनगणना कराई जाएगी युवाओं को उद्योग वेबसाइट में 50% सब्सिडी
  • अंत्योष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध

जाने 2018 में कांग्रेस ने क्या की थी घोषणाएं –

कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का ऋण माफी.घरेलू बिजली बिल की दर को आधा करना.शहरी और ग्रामीण परिवारों को आवास सुरक्षा.सभी वर्ग के लोगों को 1 रुपए प्रति किलो की दर से प्रतिमाह 35 किलो चावल.राजीव मित्र योजना के तहत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को मासिक अनुदान.शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए 50 हजार शिक्षकों की भर्ती.लघु वनोपज की एमएसपी तय करने, तेंदूपत्ता श्रमिकों को 4 हजार रुपए प्रति बोरा बोनस.वर्ग तीन व चार के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने और पुलिस परिवारों के पेंशन में वृद्धि.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *