बिलासपुर/ नान घोटाला मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। शासन की रिपोर्ट अस्पष्ट होने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने टिप्पणी में कहा कि रिपोर्ट देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि बड़ी जाँच की जरूरत है।
नान घोटाला मामले में आज जस्टिस पी सेम कोशी और जस्टिस शर्मा की डबल बेंच में सुनवाई हुई। पूर्व सुनवाई में कोर्ट ने शासन से जवाब माँगा था। इसमें 2015 में मार्कफेड ने कितना धान उपार्जन किया, कितना चांवल आया और कहां-कहां कितना चांवल वितरण किया गया रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे। शासन के अस्पष्ट जवाब पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। मामले में अगली सुनवाई अब 17 व 18 अक्टूबर को होगी।