किसानों के नाम पर भाजपा मिथ्या प्रलाप बंद करे

किसानों के नाम पर भाजपा मिथ्या प्रलाप बंद करे
किसानों के नाम पर भाजपा मिथ्या प्रलाप बंद करे
 
रायपुर/17 मई 2019। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के निरंतर झूठा प्रचार कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रही है। 
 
दो किसानों के साथ भाजपाइयों द्वारा धोखाधडी़ करने के बाद एक और किसान के नाम पर टेसू बहा रही है। जबकि जांच से पता चला कि किसानों के नाम पर भाजपाइयों ने कर्ज ले रखा था और भोले भाले आदिवासियों के भोलेपन का नाजायज फायदा उठाया। कांग्रेस पार्टी ने किसानों के कर्जमाफी का वादा अक्षरशः पूरा किया है जिन किसानों ने खरीफ फसल के लिए कर्ज लिया था उसे माफ किया जा चुका है।
 
जिला सहकारी बैंको को ऋण माफ किया जा चुका ह,ै वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के भी ऋण माफ करने का आदेश दिया जा चुका है पिछले बजट सत्र में यह विषय आ चुका है। 
 
किसानों को बोनस के नाम पर धोखा देने वाली भाजपा किसानों की जमीन उद्योगों को सौपने वाली भाजपा, वनवासियों को उनके अधिकार से वंचित करने वाली भाजपा, आदिवासियों भूमि को उद्योगपतियों को कुच्रक रचने वाली भाजपा, किस मुंह से किसानों के दुखों पर प्रलाप कर रही है?
 
छत्तीसगढ़ की कांग्रेसनीत सरकार ने न सिर्फ किसानों का कर्जा माफ किया बल्कि उनके धान को 2500 रूपये प्रति क्विटंल खरीद कर यह सिद्ध किया है कि कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में निरंतर किसानो के हित में कार्य कर रही है। 
 
नरवा, गरूवा, घुरूवा, और बारी हो चाहे सौर ऊर्जा द्वारा स्वयं के बिजली उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनाने की योजना हो यह प्रमाणित करने के लिए काफी है, कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे पर रौनक है। बाजार मे चहल पहल है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ का आम आदमी राहत महसूस कर रहा है। 
कांग्रेस पार्टी भाजपा के मिथ्या प्रलाप की भर्त्सना करती है। और चेतवानी देती है कि झूठ बोलकर भ्रामक प्रचार करना भाजपा बंद करें।
 
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की ऋण माफी भी की जा चुकी है। यदि कहीं कुछ मामले में छूट गये हैं तो ऐसे मामलों में सरकार त्वरित कार्यवाही करेगी। शीघ्र भुगतान किया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी किसानों की चिंता न करे कांग्रेस सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है।  

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *