कांग्रेस पार्टी से की थी दावेदारी, दो बार के विधायक रहे सिंघानिया लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस पार्टी से की थी दावेदारी, दो बार के विधायक रहे सिंघानिया लड़ सकते हैं चुनाव

रायपुर, 27 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दिन-ब-दिन नया राजनीतिक समीकरण बनते जा रहा है ।  बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा से दो बार के विधायक रहे राजकमल सिंघानिया ने नामांकन फार्म खरीद कर सबको चौंका दिया है । दरअसल, कसडोल विधानसभा से राजकमल सिंघानिया ने विधायक के लिए दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने संदीप साहू को अपना अधिकृत प्रत्याशी बना दिया । ऐसे में राजकमल सिंघानिया ने आज ही कसडोल विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदा है और माना जा रहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं । ऐसे में कसडोल विधानसभा की लड़ाई अब दिलचस्प होने के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबत वाली भी हो गई है ।

आपको बताते चलें कि जिला पंचायत के सभापति गोरेलाल साहू ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए रहा आसान नहीं रहने वाली है ।

दो बार रह चुके हैं विधायक

2008 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजकमल सिंघानिया ने कुल 77661 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और बीजेपी उम्मीदवार योगेश चंद्राकर दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 50455 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 27206 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे । 2003 के विधानसभा चुनाव में भी राजकमल सिंघानिया ने जीत दर्ज की थी ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *