कांग्रेस का संकल्प शिविर – 48 दावेदारों ने एक साथ CM को माला पहनाकर एकता का दिया परिचय

कांग्रेस का संकल्प शिविर – 48 दावेदारों ने एक साथ CM को माला पहनाकर एकता का दिया परिचय

कांग्रेस का संकल्प शिविर – 48 दावेदारों ने एक साथ CM को माला पहनाकर एकता का दिया परिचय, भूपेश बघेल का BJP पर तंज, कहा – मामा-भांजा एक नाव में बैठे तो उसका डूबना तय

खैरागढ़. प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में भी सरगर्मी देखी जा सकती है. खैरागढ़ जिले में प्रथम चरण मतलब आगामी सात नवंबर को मतदान होना है. जिला बनने के बाद पहली बार अपने एक दिवसीय प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज खैरागढ़ पहुंचे, जहां छुईंखदान में उन्होंने कार्यकर्ता संकल्प शिविर में शामिल होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए चार्ज किया.

छुईखदान के संकल्प शिविर में लगभग छह हजार कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के साथ स्व. देवव्रत सिंह की पूर्व पत्नी पदमा सिंह भी दिखाई दी. वहीं कांग्रेस खैरागढ़ विधानसभा के 48 दावेदारों ने एक साथ सीएम को माला पहनाकर एकता का परिचय दिया.

सीएम भूपेश बघेल ने मंच से ही भाजपा को अफवाह फैलाने सहित देशभर में बढ़ती महंगाई का जिम्मेदार ठहराया. खैरागढ़ विधानसभा में भाजपा की टिकट विक्रांत सिंह को दिए जाने पर सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा, मामा-भांजा एक नाव में बैठे तो उस नाव का डूबना तय है. वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए बैठक में कैंडी क्रश खेलने वाले सवाल पर सीएम ने कहा कि मैं वैसे भी तनाव मुक्त रहता हूं, खुश रहते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करना मेरा काम है और जो समय बच जाता है उसमें कभी कसरत कर लेते हैं, कभी वाक कर लेते हैं, वैसे ही कैंडी क्रश भी खेल लेते हैं.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *