भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव…
भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है. अब 25 नवंबर को मतदान होगा. बता दें कि पहले मतदान की तारीख 23 नवंबर घोषित किया गया था, इस दिन देवउठनी एकादशी होने के चलते तारीख में बदलाव किया गया है. इस चुनाव में अब राजस्थान में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए 47 दिन मिलेंगे. 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगी है और अब 25 नवंबर को वोटिंग होने के कारण सिर्फ 47 दिन ही प्रचार के लिए मिल रहे हैं.
अब 30 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 6 नवंबर को नामांकन दाखिल होना शुरू होगा और 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी. 9 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी यानी रिजल्ट जारी होगा.