सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध जन चेतना जरूरी………. पर्यावरण मण्डल एवं एन.आई.टी. रायपुर के संयुक्त अभियान में छात्र-छात्राओं ने ली पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ
एन.आई.टी. रायपुर में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल एवं एन.आई.टी. की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता ही सेवा एवं नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन मण्डल के सदस्य सचिव, श्री आर.पी. तिवारी एवं एन.आई.टी. रायपुर के डायरेक्टर, डॉ ए.एम. रवानी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में श्री आर.पी. तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं से महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए कम से कम कचरा उत्पन्न करने का आह्वान किया। श्री तिवारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध बडे पैमाने पर जन चेतना लाने की अपील की। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अपील की कि वे बाजार जाते समय अपने सांथ कपडे का थैला अवश्यक रखें, एवं न केवल खुद अपितु अपने आस पास के लोगों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न किये जाने की समझाईश दें। हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिये कमर कस के तैयार होना होगा एवं इसे पूरी तरह से आत्मसात करना होगा तभी हम इस समस्या से निदान पा सकेंगे।
डॉ. ए.एम. रवानी, डायरेक्टर, एन.आई.टी. रायपुर ने महात्मा गांधी के स्वदेशी सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया उन्होने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध हमारा अभियान तभी सफल होगा जब इसके विकल्पों को हम अपनायेंगे। इसके और अधिक विकल्पों को तैयार करने के लिये इंजीनियर्स को आगे आना होगा और इस लिये एन.आई.टी. की भूमिका इस कार्य में बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमें न केवल अपने आस-पास की साफ सफाई रखनी चाहिये बल्कि अपने कॉलेज कैम्पस एवं बाग बगीचों की सफाई भी रखनी चाहिये। कार्यक्रम में पर्यावरण मण्डल द्वारा प्लास्टिक – पर्यावरण पर गहराता संकट पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई एन.एस.एस. की टीम द्वारा भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर एक वृत्त चित्र प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में एन.आई.टी. में आयोजित वाद-विवाद, निबंध, क्विज एवं पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मध्य पर्यावरण मण्डल द्वारा कपडे के थैले भी वितरित किये गये। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात एन.आई.टी कैम्पस की साफ-सफाई की गई।