मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैंडी क्रश खेलने वाली तस्वीर पर सियासत शुरू हो गई है…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैंडी क्रश खेलने वाली तस्वीर पर सियासत शुरू हो गई है…

भौंरा, पिट्ठुल और कैंडी क्रश खेल कर जनता का शोषण कर रहे हैं सीएम : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैंडी क्रश खेलने वाली तस्वीर पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कैंडी क्रश खेलने के लिए ही घर में बैठने वाली है। क्योंकि जनता ने समझ लिया है वह केवल भौंरा, पिट्ठुल और कैंडी क्रश खेल कर जनता का शोषण कर रहे हैं। अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं, वहीं कहते हैं कि रोम में आग लग रही थी और नीरो बंसी बजा रहा था। वहीं संवेदनशील इलाकों में राजनीतिक दलों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान भी सामने आया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि नक्सल गतिविधियां बढ़ गई हैं, इसलिए चुनाव आयोग ने भी एक्स्ट्रा फोर्स मांगी है। चाहे किसी भी दल के हो, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए, इस सरकार के राज्य में हर कोई भयभीत है, कोई सुरक्षित नहीं है इसलिए और भी लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करवानी पड़ेगी। वहीं आशंका जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार कब किसके साथ क्या कर दे कोई भरोसा नहीं है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैंडी क्रश खेलते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुटकी ली थी। जिसका सीएम ने ट्वीट कर विपक्ष को जवाब दिया। पलटवार में सीएम ने कहा कि पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। सीएम ने आगे लिखा कि दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *