भंते बुध्दरत्न जी की धम्मदेशना सम्पन्न  

भंते बुध्दरत्न जी की धम्मदेशना सम्पन्न  

भंते बुध्दरत्न जी की धम्मदेशना सम्पन्न  

भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर जिला इकाई द्वारा आज दिनांक 8/10/2023 को दोपहर 3:00 बजे भंते बुद्ध रत्न जी एव्ं भंते मेतानंद जी की धम्मदेशना का आयोजन त्रिरत्न बौद्ध विहार कोटा रायपुर में किया गया |

सर्वप्रथम महाकारूणिक गौतम बुध्द और बोधिसत्व डाँ.बाबासाहेब आम्बेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती प्रज्वलीत की गई और बुध्द वंदना करने के पश्चात भंते बुध्दरत्न जी और भंते मेतानंद जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर कार्यक्रम की सुरूवात की गई |

भारतीय बौध्द महासभा रायपुर जिला ईकाई द्वारा त्रिरत्न बुध्द विहार कोटा के अध्यक्ष आयु, अरूण वंजारी जी और महिला विंग की अध्यक्षा आयुष्मती रत्ना ताई पांतवने जी का सराहनिय कार्य के लिए शाल, भगवान बुध्द का उपदेश की पुस्तक और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात भंते मेता  एवं भंते बुध्दरत्न ने पंचशील, बुध्द वंदना का महत्व ,बौद्ध  भिक्खुओं के जीवन शैली अनुशासन पर अपनी देशना दी और ज्यादा से ज्यादा बौद्ध धम्म पुस्तकों के अध्ययन करने कहा  |  

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रकाश रामटेके जिलाध्यक्ष रायपुर द्वारा धम्मदेशना कराने का उद्देश्य बताया, कार्यक्रम का संचालन विजय गजघाटे ने किया, आभार प्रकट जी.एस. मेश्राम ने किया |



विशेष सहयोग नंदलाल गौरखेडे, विजय चौहान, हितेश गायकवाड़, खुशाल टेम्भेकर, भावेश परमार ने किया|

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय बौध्द महासभा के प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेड़े, सुरेन्द्र गौंडाने, सुरेन्द्र कोल्हेकर, मोती माला कोल्हेकर, करूणा वासनिक, वैशाली मेश्राम, दिलीप टेंभुरने, बी. आर. रावत, संजय सुर्यवंशी, दिलिप रागासे, सुनिता खांडेकर, सुरेखा गायकवाड़, मिना गजभिये, सरोज घोडिचौरे, संगम शेण्डे, श्याम शेण्डे, संघमित्रा गौरखेडे, अश्वमाला वंजारी,  संध्या बडौले, सुनंदा बघेल, संध्या बडोले, जोशना काम्बड़े,सविता अम्बादे, वैशाली गवई,  उषा तिरपुडे, सुभाष मेश्राम, विलास मेश्राम, टि,जे, मेश्राम, बी. के. बोरकर, पी. के. चंद्रिकापुरे,दिनेश रामटेके, मनोहर घोडेश्वर,विनोद टेम्भेकर, राजेन्द्र गवई, बिरबल गजभिये, हितेश वाल्दे, ईत्यादि उपस्थित थे कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके जी ने दिया |

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *