महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों पर चित्रकला स्पर्धा

महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों पर चित्रकला स्पर्धा

रायपुर/02 अक्टूबर 2019। जिला युवा कांग्रेस द्वारा अंबेडकर भवन में महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कांग्रेस संचार विभाग सदस्य किरणमयी नायक, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, पंकज शर्मा, आसिफ मेमन, एडवोकेट सुरेन्द्र वर्मा, अजीत कुकरेजा, अजय गंगवानी, एनएसयुआई अध्यक्ष आकाश शर्मा, भावेश शुक्ला, अमित शर्मा उपस्थित थे। निर्णायक-प्रवीण शर्मा, महाकौशल, कला विथिका, पल्लवी नायक द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देना था। लेकिन अच्छी पेंटिंग को देखते हुये दो-दो पुरस्कार दिये गये। सारे प्रतिभागियों को मेडल दिया गया। 


प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने चित्रकला प्रतियोगिता के उक्त अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गांधीजी उस समय भी प्रासांगिक थे और वर्तमान दौर में भी उनके विचार उतने ही प्रासंगिक हैं। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में गांधी जी को याद करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 1930 में जब गांधी जी ने नमक कानून तोड़ा तो छत्तीसगढ़ के लोग भी गांधी मैदान में एकत्रित होकर उस अंग्रेजी कानून को तोड़ने के लिए बड़े-बड़े कड़ाही रखकर उसमें पानी में नमक घोलकर नीचे आग जलाकर नमक बनाया और अंग्रेजों के नमक कानून को तोड़कर गांधी जी के आंदोलन में अपनी भूमिका निभाई। 1857 में शहीद वीर नारायण सिंह को अंग्रेजो के द्वारा जयस्तंभ चौक पर फांसी दी गई थी। उस दौर से 1930 में गांधीजी के नमक सत्याग्रह में शामिल होकर और उसके बाद स्वतंत्रता प्राप्त होने तक छत्तीसगढ़ की जनता ने आजादी की लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी। छत्तीसगढ़ के युवा छत्तीसगढ़ के बच्चे भी गांधीजी के प्रत्येक आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए आजादी की लड़ाई में सहभागी बने थे। आज की इस चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से गांधी जी को याद किया जाना निश्चित रूप से सराहनीय है और उनके आदर्शों को जीवन में धारण करना ही गांधीजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।


युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा के नेतृत्व में अंबेडकर भवन रायपुर में महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों पर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अशरफ हुसैन, महामंत्री मिलिंद गौतम, सहित जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण सोमा ठाकुर, फहीम, भास्कर दुबे, कमलेश कंवरे, प्रदीप तांडी, नवाज खान, दिनेश मंडल, सागर दुलानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *