बुजुर्ग हमारे भगवान, हर दिन होना चाहिए उनका सम्मान – अनिला भेड़िया
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण मंत्री ने किया बुजुर्गों का सम्मान
रायपुर, 01 अक्टूबर 2019/ समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दुर्ग स्थित मानस भवन में बुजुर्गों का सम्मान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती भेड़िया ने कहा कि हर दिन बुजुर्गों का दिन है सिर्फ एक दिन सम्मान करने से हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं होती। इसलिए हर दिन उनका सम्मान होना चाहिए। साथ ही हमें ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि घर हो या बाहर बुजुर्गों का अपमान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हर कोई इतना व्यस्त है कि उसे अपने बुजुर्गों के लिए समय ही नहीं है। लेकिन अपनी दिनचर्या में से थोड़ा समय बुजुर्गों के लिए निकालना चाहिए। हम ईश्वर की आराधना करते हैं, घर के बड़े बुजुर्ग भी हमारे भगवान हैं, जो हर दिन हमारी तरक्की और कुशलता का आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद के बगैर हमारा जीवन अधूरा है। प्रकृति का नियम है एक दिन हम सभी वृद्ध होंगे, इसलिए बुजुर्गों से ऐसा व्यवहार कभी न करें जो खुद बर्दाश्त न कर पाएं।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों को पारिवारिक माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। भले ही आश्रम घर नहीं बन सकते लेकिन यहां रहने वाले बुजुर्गों को एक दूसरे का साथ मिल जाता है, जिनसे वे अपना सुख-दुख आपस में बांट सकते हैं। जल्द ही आश्रमों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा, जिससे यहां रहने वाले बुजुर्गों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए है कि आश्रमों में बुजर्गों के लिए खानपान और सेहत का पूरा ध्यान रखा जाए और सुनिश्चित किया जाए उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो।
दुर्ग नगर निगम की महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन ने बुजुर्गों के लिए भजन प्रस्तुत किया। इसके अलावा बुजुर्गों ने भी भजन और गीत प्रस्तुत किए। 80 वर्षीय श्री धनीराम साहू ने आकर्षक गेड़ी नृत्य और गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस दौरान बुजुर्गों को उनकी सेहत का खयाल रखने के उपायों और बुजुर्गों के कानूनी अधिकारों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अंकित आनंद सहित समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।