मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता ने महात्मा गांधी को बताया पाकिस्तान का राष्ट्रपिता
मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता ने महात्मा गांधी को बताया पाकिस्तान का राष्ट्रपिता,
बोले-भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं जो उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। पहले साध्वी प्रज्ञा, फिर अनंत हेगड़े और अब एक और नेता ने नाथूराम गोडसे-महात्मा गांधी विवाद को लेकर बयान दिया है. बीजेपी नेता और प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताया है..
मध्य प्रदेश के अनिल सौमित्र ने शुक्रवार सुबह अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए, कुछ लायक तो कुछ नालायक।’ हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में महात्मा गांधी तो नहीं लिखा लेकिन संकेत साफ थे।
बता दें कि अनिल सौमित्र मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हैं। अगर उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर देखें, तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ कई दिग्गज नेताओं के साथ उनकी तस्वीर दिख रही है। साथ ही उनके कई पोस्ट ऐसे भी हैं जो विवादित हो सकते हैं।
इससे पहले भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया था. जिसको लेकर काफी विवाद शुरू हो गया था.