रायपुर। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने हिन्दू-मुस्लिम विवाद के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाया. कांग्रेस हिन्दू-मुस्लिम कार्ड खेलकर लोगों को भड़काने की कोशिश करती है. इसके साथ ही बिरनपुर हिंसा का हवाला देते हुए कहा कि सरकार फेल रही है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता में मोर्चा की भावी रणनीतियों का खुलासा करते हुए बताया कि राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आंदोलन की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पोस्टर पर राजनीति कर रही है. छत्तीसगढ़ में पोस्टरवार के जरिए सरकार सद्भावना खराब कर रही है. इस पोस्टर को जनता के बीच ले जाकर पोस्टर फाड़ने का संकल्प लेंगे.
उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ को सम्मान के मुकाम तक पहुंचाया. 5 साल में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को चौपट करने के काम किया. जो काम नहीं किया, उसका श्रेय लेने का काम करते हैं. केंद्र की योजनाओं का नाम बदलकर श्रेय लेने का प्रयास किया.
आयुष्मान योजना का नाम बदलकर खूबचन्द बघेल योजना बना दी. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में दवाई सस्ती मिले, इसके लिए जनऔषधि योजना लाई, अब उसे कांग्रेस धन्वंतरि के नाम से चला रही है.
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि आज इस विषय पर चिंतन करेंगे. अल्पसंख्यक समाज पूरी ताकत के साथ राज्य सरकार के खिलाफ योजना बनाएंगे. छत्तीसगढ़ पिछड़ता जा रहा है, इसलिए आज हम यहां एकत्रित हुए हैं. मोदी जी ने अल्पसंख्यक समाज को गले लगाकर बदलने का प्रयास किया है, उन्हें विधानसभा में भेज कर उम्मीदवार भी बनाने का प्रयास किया. ऐसे भाई जो गैर राजनीतिक हैं, उन्हें पीएम मोदी से जोड़ने का काम करेंगे.