बीजेपी आयोजित करेगी अल्पसंख्यक सम्मेलन पर सीएम का पलटवार

बीजेपी आयोजित करेगी अल्पसंख्यक सम्मेलन पर सीएम का पलटवार

रायपुर, 05 सितंबर 2023/  छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने जुटी हुई है। ऐसे में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा 6 सितंबर को राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि इनके मुंह में राम और बगल में छुरी है,सम्मान करना अच्छी बात हैं लेकिन दिल से करें लेकिन ये जहर क्यों उगलते हैं। बता दें कि रायपुर के शहीद स्मारक भवन में बीजेपी का अल्पसंख्यक सम्मेलन होगा। जिसमें प्रदेशभर से 2 हजार से ज्यादा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होने की बात कही जा रही है।

अल्पसंख्यक मोर्चा से मिली जानकारी के मुताबिक सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष सांसद विजय बघेल समेत की नेता मौजूद रहेंगे।

बीजेपी को ‘इंडिया’ शब्द से तकलीफ

हाल ही में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया है, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा था कि ये नाम सफलता नहीं दिला सकती हमने भी शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था लेकिन हम हार गए थे अब उनकी हार सुनिश्चित है। जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन बनने के बाद स्थिति ऐसी है कि अभी राष्ट्रपति भवन से जो निमंत्रण पत्र मिला है,उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिंडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ है।उन्होंने कहा कि इन्हें इंडिया शब्द से इतनी तकलीफ है, संविधान में ही लिखा है, वहां से शुरुआत होती है। इस देश को भारत भी कहा जाता है, भारतवर्ष भी कहते है और पंडित जी जब पढ़ते हैं तो जम्मू द्विपे, भारत खंडे कहते हैं। कितने ही नाम से देश को जाना जाता है और इनको इंडिया नाम से परहेज है। उन्होंने कहा कि आज इंडिया गठबंधन बना है, उनसे इनको परहेज हो रहा है, अगर कल कोई भारत नाम का संगठन बने तो क्या वो भी बदलेंगे?

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *