बेहतर भारत की मजबूत बुनियाद आयोजन में हुआ सम्मान

बेहतर भारत की मजबूत बुनियाद आयोजन में हुआ सम्मान

बेंगलुरु में सम्मानित हुए भारत यात्री – क्रांति बंजारे  

राजनाँदगाँव। बीते दिनों युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय महाअधिवेशन बेंगलुरु में संपन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में राहुल गांधी की बहुचर्चित भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने वाले सभी भारत यात्रियों को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महाअधिवेशन मे बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम में बेहतर भारत की बुनियाद सम्मान से सम्मानित किया गया।


गौरतलब है कि अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा कर्नाटक बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड के विशाल मैदान गायत्री विहार में एक राष्ट्रव्यापी युवा सेमिनार और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री सीतारमैया व उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ,कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, अलका लांबा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया गया ।
उक्त आयोजन में पूरे  देश भर से आए हजारों युवा पदाधिकारियों की मौजूदगी में कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने वाले सभी भारत यात्रियों को बेहतर भारत की बुनियाद सम्मान से सम्मानित किया गया। राजनाँदगाँव जिले से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य क्रांति बंजारे का भी बतौर भारत यात्री सम्मान किया गया ।
ज्ञात हो कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले प्रारंभ से ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4000 किलोमीटर पैदल चलने वाले भारत यात्रियों क्रांति बंजारे भी शामिल थीं जिस वजह से उन्हें सम्मान प्रदान किया गया । क्रांति बंजारे के अलावा छत्तीसगढ़ से आशिक कुजूर जशपुर, रत्ना पैकरा ,चौवलेश्वर चंद्राकर, रामाघर चक्रधारी का भी सम्मान किया गया ।
क्रान्ति ने कहा कि यह सम्मान हर उस व्यक्ति का सम्मान है जिसने भौतिक रूप से यात्रा में मौजूद ना रह कर भी यात्रा का समर्थन किया ।
उक्त कार्यक्रम में राहुल गांधी जी ने सारे युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया ।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *