मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मुख्यअतिथि और मंत्री शिव डहरिया जी की अध्यक्षता में कल होने वाली अजा. सम्मेलन की तैयारी पूर्ण
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारीगण सुंदर लाल जोगी, एस. पप्पू बघेल, सुनील बंदे ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि अनुसूचित जाति सम्मेलन 29 तारीख इंडोर स्टेडियम रायपुर में होने वाली कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण हो गई है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी और कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि द्वय गुरु रुद्र कुमार एवं श्री मोहन मरकाम तथा समाज के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व विधायकगण अतिथि होंगे । इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश भर में बैठकों का दौर संपन्न हो गया और प्रदेश के सभी जिलों, ब्लॉकों में दौरा कर मीटिंग कर जिम्मेदारी बांट दी गई है । कांग्रेस भवन रायपुर में अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश स्तरीय मीटिंग माननीय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी के मार्गदर्शन और प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री धनेश पाटिल जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश जिला व ब्लॉकों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 10,000 से अधिक संख्या में समाज के लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।
पप्पू बघेल ने बताया कि प्रदेश के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा जणगणना 2011 में अजा. वर्ग की जनसंख्या वृद्धि के बाद भी दुर्भावनापूर्ण पूर्वाग्रह से ग्रसित भाजपा ने आरक्षण नहीं बढ़ाया था। जिसे प्रदेश की बघेल सरकार ने सत्ता में आते ही विधिसम्मत रुप से एक प्रतिशत आरक्षण बढ़ाकर अनुजाति वर्ग का आरक्षण 13 प्रतिशत कर दिया । इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण 13 प्रतिशत करने पर माननीय मुख्यमंत्री जीए मान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री गुरु रुद्रकुमार सहित विधायकों का सम्मान किया जाना है । इस बैठक में प्रमुख रुप से कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल कोसरे, गुरु खुशवंत अलख चतुर्वेदानी बसंत आडिलए सुंदर जोगी, एस.पप्पू बघेल, घनश्याम मनहर, शेषराज हरबंश, सुनील बांदे, पुष्पा पाटले, जिलाध्यक्षगण मनोज बंजारे, संजय सोनी, नरेन्द्र सोनवानी, अमित मिरी, शिव भारद्वाज, रंजीत कोसरिया, रेखचंद कोशले, सूर्यकुमार खिलारी, पंकज बांधव, झग्गर राम सूर्यवंशी, सुनील भतपहरी, डॉ. थानेश्वर पाटिला, रेखराम पात्रे, राजेन्द्र मारकंडे दीनाराम चेलक अलख नवरंगए राजन खुंटेलए आनंद गिलहरेए प्रकाश मारकंडे सतेन्द्र बंजारेए गजानंद जांगड़ेए सुप्रिया टेंभुलकरए बालाराम पोर्ते जोहन खांडे मुकेश कोशले उदित भारद्वाजए नंदू मारकंडे घासीदास कोसरे जित्तु बारले संजय बांधे मनीष कोसरिया उत्तम टंडनए प्रकाश बांधेए खुलन सोनवानीए महेश्वर टंडनए डॉण् दिनेश लालए रामस्नेही जांगड़े पवन रात्रे जागेसर लहरे गिरधर आवड़े राजकुमार अंचल धनेश्वरी डांडे तरुण घृतलहरे राजेन्द्र पप्पू बंजारे सिद्धार्थ डोंगरे आयोध्या भारद्वाजए विकास बंदेए जित्तु बारलेए विकास पात्रेए महेश्वर घृतलहरे मीना आडिलए संदीप खांडे देव रत्नाकर बाबाराम लेदर चमेली रात्रे राजेश्वरी चांदनीए पुष्पा पात्रे शशिप्रबा गायकवाड़ सुलोचना मारकंडे संतोषी कुर्रे सविता हिरवानी शशि घृतलहरे क्षमा निरालाए आशा सूर्यवंशी जानकी राजवालए पिंकी बाग सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित हुए ।