कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का शारदीय नवरात्रों एवं दुर्गा पूजा पर देश वासियों के लिये संदेश
उन्होंने कहा कि आने वाले नौ दिनों में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है और इस शक्ति उपासना का सम्बंध हमारे समाज में नारी के अहम
स्थान से भी है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान
परिस्थितियों मे स्त्रियों के
सम्मान एवं अधिकार की रक्षा के लिए हमें और अधिक
कोशिश करनी होगी।
श्रीमती गांधी ने कहा कि देवी के नौ रूप साहस, वीरता,
समृद्धि, ऐश्वर्य, शक्ति, बुद्धि, ज्ञान, विवेक और सकारात्मक शक्तियों के प्रतीक हैं और आशा है कि उपासक व्रत एवं पूजन से अपनी इच्छा शक्ति को सुदृढ़ और संयमित करते हुए नकारात्मक शक्तियों को पराजित करेंगे। इस नवदुर्गा पर्व पर पूरे देश में भाईचारे, प्रेम, शांति और शक्ति का संचार हो ऐसी उन्होंने कामना की ।