प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स (Indian Trade Promotion Organization Complex) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे. इसी कॉम्प्लेक्स में सितंबर में G20 नेताओं की बैठक की मेजबानी होगी. ये कॉमप्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है.

ये पुनर्विकसित और आधुनिक IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है. ये जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) जैसे बड़े नामों को टक्कर देता है. इस कन्वेंशन सेंटर के लेवल-3 में सात हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित है. आगंतुकों की सुविधा के लिए इस कन्वेंशन में 5,500 से ज्यादा गाड़ियां पार्क की जा सकती है.

रोजगार के खुलेंगे अवसर

पीएमओ का कहना है कि नए आईईसीसी परिसर (IECC complex) के विकास से भारत को एक वैश्विक व्यापार गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. साथ ही व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा। जिससे आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर भी लोगों को मिलेंगे.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *